नए साल 2025 का जश्न, सारण के पिकनिक स्पॉटस

नए साल 2025 का जश्न, सारण के पिकनिक स्पॉटस

Chhapra: नए साल 2025 के स्वागत के लिए सभी तैयार हैं। ऐसे में सभी नए साल के आगमन पर जश्न की तैयारी में जुट चुके है.सभी अपने तरीके से नए साल की पार्टी को एन्जॉय करने के लिए योजना बना रहे है. खास कर युवाओं में नए साल की पार्टी को लेकर क्रेज हमेशा से रहती है.

ऐसे में हम आपको बताते है ऐसे पिकनिक स्पॉटस जहाँ आप नए साल की पार्टी को एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत कर सकते हैं।

1. चिल्ड्रेन्स पार्क: छपरा शहर के बीचों बीच स्थित यह स्थल बच्चों से लेकर युवाओं में पिकनिक स्पॉट्स के रूप में पसंदीदा है. नया साल के जश्न में लोग यह जुटते है और इंजॉय करते है.

2. राजेन्द्र सरोवर परिसर: छपरा शहर के राजेन्द्र सरोवर स्थित परिसर में भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. यह स्थान शहर के लोगों में पिकनिक का एक बेहतर स्थल के रूप में जाना जाता है.

3. गोवर्धन दास सरोवर: छपरा शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित गोवर्धन दास सरोवर के आसपास भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. यह स्पॉट भी लोकप्रिय है.

4. हवाई अड्डा मैदान: हवाई अड्डा शहर के पूर्वी भाग में रहने वालों के लिए पिकनिक स्पॉट बनता है, जहाँ लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. 

5. सरयू के किनारे: शहर के दक्षिणी छोर पर सरयू के किनारे भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचेंगे. पिकनिक के लिए दियारा क्षेत्र युवाओं को भी भायेगा.

6. रेस्टोरेंट्स: पिकनिक के लिए कुछ लोग शहर के रेस्टोरेंट्स का भी रुख कर सकते है. नए साल के स्वागत में रेस्टोरेंट संचालक भी तैयारियों में जुट चुके है.

7. मारुति मानस मंदिर: नए साल के पहले दिन लोग भगवान की आराधना से दिन की शुरुआत करने चाहते है ऐसे में यहां खूब भीड़ होती है. लोग दर्शन करने पहुंचते है.

8. चिरांद: शहर से सटे चिरांद भी पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है. पुरातात्विक दृष्टि से भी यह क्षेत्र प्रसिद्ध है.

9. अम्बिका भवानी मंदिर: शक्ति पीठ अम्बिका भवानी में नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते है. यहाँ आसपास के क्षेत्र और नदी किनारे पिकनिक भी मनाते है.

10. गढ़ देवी मंदिर: नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर के आसपास लोग पिकनिक भी मनाते हैं।

11. मांझी: यहाँ भी बड़ी संख्या में युवा पिकनिक के लिए पहुंचते हैं। 

12. रिविलगंज: सरयू नदी के तट पर पिकनिक के लिए लोग पहुंचते हैं। साथ ही गौतम स्थान मंदिर में दर्शन भी कर नए साल की शुरुआत करते हैं।

13. राजेन्द्र पार्क: जिला स्कूल के उत्तरी छोर पर वन विभाग की देखरेख में चलने वाला यह पार्क भी पिकनिक के लिए एक बढ़िया स्पॉट है। 

14. बाबा हरिहर नाथ मंदिर: मंदिर में दर्शन करने के लिए  श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।

15. सोनपुर गंडक नदी तट: इस क्षेत्र में सारण के साथ साथ पटना से भी लोग नए साल के जश्न को मनाने के लिए पहुंचते हैं। 

16. द्वारकाधीश मंदिर: छपरा शहर से सटे नैनी में स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भी नए साल पर श्रद्धालु जुटेंगे, यहां आसपास लोग पिकनिक भी मनाएंगे।

इसके आलावे के और भी ऐसे जगह है जहां लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है.

नए साल के स्वागत में जश्न की शुरुआत तो देर रात से ही हो जाती है। साल की पहली सुबह लोग भगवान के दर्शन कर दिन की शुरुआत करते हैं। जिस कारण मंदिरों में भी काफी भीड़ देखने को मिलती हैं ।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें