रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, यहां देखें सूची

रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, यहां देखें सूची

रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, यहां देखें सूची

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा तथा महाकुम्भ के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज जं0 में शंटिंग एवं रिवर्सल से बचने के लिये कुछ गाड़ियों के आगे एवं पीछे दोनों तरफ लोको लगाये जायेंगे।

निरस्तीकरण

– सूरत से 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 21, 22 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दादर से 19 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– बलिया से 21 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दादर से 18 एवं 20 फरवरी,2025 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 20 एवं 22 फरवरी,2025 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दुर्ग से 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 21, 22 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 21 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस 18 एवं 20 फरवरी,2025 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 20 एवं 22 फरवरी,2025 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस एवं सीतामढ़ी से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14006/14005 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सिकन्दराबाद एवं दानापुर से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 09.30 बजे पहुंचकर 09.35 बजे छूटेगी।

– जयनगर से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02.30 बजे पहुंचकर 02.35 बजे छूटेगी।

– पुणे से 19 एवं 26 फरवरी,2025 को चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.55 बजे छूटेगी।

– दरभंगा से 21 एवं 28 फरवरी,2025 को चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 06.40 बजे पहुंचकर 06.45 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-सागर-मानिकपुर-प्रयागराज जं0-जंघई-वाराणसी- के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-जौनपुर- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।

– बलिया से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-जंघई के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जंघई-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।

– दिल्ली से 18, 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 12506 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– बीकानेर से 19 फरवरी,2025 को चलने वाली 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 19 फरवरी,2025 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-बनारस-प्रयागराज जं0-सतना-कटनी मुड़वारा-बीना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।

– जयनगर से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-औड़िहार-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-औड़िहार-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– भिवानी से 17 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14118 भिवानी-प्रयागराज जं0 एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 09.40 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

– प्रयागराज जं0 से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14117 प्रयागराज जं0-भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन से 18.20 बजे चलाई जायेगी।

– डा0 अम्बेडकर नगर से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14115 डा0 अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जं0 एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर खजुराहो स्टेशन पर 23.05 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

– प्रयागराज जं0 से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14116 प्रयागराज जं0-डा0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर खजुराहो स्टेशन से 21.30 बजे चलाई जायेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें