छपरा: छपरा-पटना मुख्यमार्ग के बीच अवतार नगर थाना के समीप एक पुल का एक हिस्सा धंस जाने से कई लोग हताहत हो गए है. प्राप्त सूचना के अनुसार 7-8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि कुछ लोगों के अभी भी पुल के नीचे फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 20-25 लोग बढ़ते जलस्तर को देखने के लिए पुल पर खड़े थे तभी इस पुल का एक हिस्सा अचानक से धंस गया जिससे पुल पर खड़े कई लोग नीचे गिर गए. स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है वहीँ पानी के तेज बहाव के कारण कुछ लोगों के बह जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
अवतार नगर थाना की पुलिस स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है. प्रभावित क्षेत्र में गोताखोरों की टीम लगा दी गई है वहीँ सड़क के दूसरे हिस्से से आवागमन फिर से बहाल कर दिया गया है.