जेपी के गांव से BSEB तक पैदल मार्च करेगा भाजपा युवा मोर्चा

जेपी के गांव से BSEB तक पैदल मार्च करेगा भाजपा युवा मोर्चा

मांझी: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य चरण दास और रूपेश सिंह की उपस्थिति में आगामी आयोजित कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बैठक में बिहार में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर विशेष रूप से चर्चा की गई.

जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय एवम युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन के अगुवाई में जयप्रकाश बाबू के घर से लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल कर परीक्षा समिति के कार्यलय में तालाबन्दी करने का निर्णय लिया गया.

इस बैठक का संचालन विजय रजक ने किया. इसके साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह मंत्री चरण दास को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह मुज़फ़्फ़रपुर के ज़िला प्रभारी बनने पर सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया.

इस बैठक में मुख्य रूप से जयप्रकाश वर्मा, प्रभास शंकर, अभिषेक वर्मा, अवधेश, धनंजय मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें