राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को भाजपा ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को भाजपा ने किया सम्मानित

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल  में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सकों को सम्मानित किया. भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों को सम्मानित किया गया.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीवन में डॉक्टर्स की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. आज के संदर्भ में उनकी भूमिका की अहमियत और ज्यादा बढ़ जाती है. महामारी के इस दौर में डॉक्टर्स ने जो मानव सेवा के लिए जो किया उसे कई पीढ़ियों तक भुलाया नहीं जा सकेगा. हमारे चिकित्सकों द्वारा कोरोना संकटकाल में निःस्वार्थ सेवाभाव से भारत को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता प्रेरणादायी है.

वही महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने चिकित्सको को सम्मानित करने के पश्चात बताया असली कोरोना वैरीयर्स तो चिकित्सक हीं है. विपरित परिस्थिति में भी अपना काम ईमानदारी पूर्वक कर रहें हैं. इनको सम्मानित करके मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ.

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार, डॉ राम एकबाल प्रसाद, डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, डाॅ एच एन सिंह, डॉ किरण ओझा, डॉ दिलीप सिंह, अजय शर्मा, डॉक्टर स्वर्णलता सिन्हा, डॉ कुमारी अर्चना, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ गुन्जन, डॉ रमण, अरविंद कुमार, रमेश कुमार, राजेश्वर प्रसाद, उपेंद्र कुमार, डॉ आर सी पाण्डेय, डॉ आर सी ठाकुर, डॉ एस के पाण्डेय, डॉ आर के सिंह, डॉ विजया रानी सिंह, डॉ रवि कुमार गुप्ता, डॉ के एम दूबे, डॉ सुरज मिश्रा, डॉ आर के एन सहाय, डॉ राम बाबू सिन्हा, डॉ अर्जुन कुमार आदि को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर भाजपा जिला महामन्त्री शान्तनु कुमार, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मंत्री सुपन राय, सत्यानंद सिंह, आईटी सेल सह संयोजक नितिन राज वर्मा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान, बलवंत सिंह, अनुप यादव आदि ने चिकित्सको को सम्मानित किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें