बनियापुर में शराब के नशे में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट, एक की मौत

बनियापुर में शराब के नशे में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट, एक की मौत

Baniyapur: ज़िले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर खैरा गांव में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में बुरी तरह घायल एक भाई की मौत हो गयी.मृतक का नाम संजय सहनी है. उसकी उम्र 30 वर्ष है.

परिजनों ने बताया कि दोनों शराब पीकर नशे में थे. इसी बीच दोनों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से वार कर दिया.घटना में संजय बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग संजय को अस्पताल ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची बनियापुर पुलिस ने संजय के भाई को पकड़ लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें