जागरूकता दल को बीडीओ ने किया रवाना

जागरूकता दल को बीडीओ ने किया रवाना

पानापुर: प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शशि भूषण साहू ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता दल को रवाना किया. जागरूकता अभियान में उत्कर्ष सामाजिक सेवा संस्थान सतजोड़ा के सदस्य ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओ को जागरूक करेंगे. बुधवार को इस मौके पर बीडीओ श्री साहु ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओ की बड़ी भूमिका है. युवा शक्ति ही समाज को सही आईना दिखा सकती है.

नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में निकले इस दल के सदस्य 23 नवम्बर से 28 नवम्बर के बीच प्रखण्ड के सभी गांवो में जाकर ग्रामीण महिलाओ एवं युवको को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास एवं कौशल विकास के क्षेत्र में जागरूक करेंगे. नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दस युवाओं को पांच अलग अलग टीमो में बांटा गया है. दल के सदस्य प्रत्येक गांव में एक युवा दल का गठन करेंगे. जिसका उद्देश्य सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना होगा.

जागरूकता दल में दीपक कुमार, राजन कुमार, संदीप कुमार, शैलेश कुमार, अरविन्द कुमार, आलोक कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार शामिल है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें