Chhapra: छपरा सेंट्रल स्कूल में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन एसएस एकेडमी की प्राचार्य कुंदन सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

विदित हो कि यह वार्षिकोत्सव 20 और 21 तक चलेगा. अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा कि आप सभी अतिथियों को यहां देख कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है मैं आपके सहयोग से अभिभूत हूँ. आप बच्चों के हौसला अफजाई के लिए यहां उपस्थित हुए हैं. इसके लिए मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं.

डॉ आरसी पांडेय ने अपने संबोधन में बच्चों को मेहनत और लगन से कार्य करने की अपील की. वही कांति पांडे ने कहा कि आप ही कल के भारत हैं. आपसे भारत एक नई ऊंचाई को छू लेगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुंदन सिंह ने बच्चों को इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपने अपने कार्यों को बखूबी करने को कहा. उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को देश का भविष्य बताया.



									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



																			
                        
                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				