लायंस क्लब महाराजगंज रघुशान्ति द्वारा अन्नपूर्णा भोजन का हुआ आयोजन

लायंस क्लब महाराजगंज रघुशान्ति द्वारा अन्नपूर्णा भोजन का हुआ आयोजन

लायंस क्लब महाराजगंज रघुशान्ति द्वारा अन्नपूर्णा भोजन का हुआ आयोजन

Chhapra: लायन्स क्लब महाराजगंज रघुशान्ति द्वारा आज दोपहर 1 बजे से अन्नपूर्णा भोजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसके द्वारा समाज के जरूरतमंद और भूखे लोगों को भोजन कराया गया। यह कार्यक्रम लायन अर्चना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिन्होंने इस नेक कार्य का नेतृत्व करते हुए समाज के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता और सेवा भावना को दर्शाया।

कार्यक्रम के दौरान क्लब के कई सम्मानित सदस्यगण ने अपना सहयोग किया जिसमे लायन उदय पाठक, लायन सीमा पाण्डेय, लायन आशुतोष शर्मा, लायन ऋषिंद्र, लायन संदीप कांत, लायन सुनील कुमार , लायन मनोज वर्णवाल, लायन आनंद, लायन दीपशिखा, लायन अमर ,लायन बृजेन्द्र किशोर, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन जगदीश शर्मा और अन्य लायन सदस्यगण ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह कार्यक्रम हमारे क्लब के मिशन का हिस्सा है, अन्नपूर्णा आयोजन हमारे सेवा कार्यों की एक कड़ी है, और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।”

लायन्स क्लब महाराजगंज रघुशान्ति ने हमेशा समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है, और इस आयोजन ने एक बार फिर से मानवता और सहयोग की भावना को मजबूत किया।

इस अन्नपूर्णा आयोजन के दौरान 200 से भी अधिक जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया, और उपस्थित सभी लोगों ने इस सेवा कार्य की भरपूर सराहना की।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें