Akhand Jyoti Eye Hospital: विशेष कलश स्थापना समारोह में शामिल हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा

Akhand Jyoti Eye Hospital: विशेष कलश स्थापना समारोह में शामिल हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा

Chhapra: अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा मस्तिचक, सारण में प्रस्तावित नए निःशुल्क 3,00,000 क्षमता वाले अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सामुदायिक केन्द्र के भूमि पूजन से पूर्व आज एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा जी ने इस अवसर पर कलश स्थापना की और इस ऐतिहासिक परियोजना की शुभारंभ प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से प्रारम्भ किया।
इस अवसर पर विशेष गायत्री साधना अनुष्ठान की शुरुआत हुई, जो आगामी आठ दिनों तक चलेगी। इस साधना के माध्यम से पूरे वातावरण को पवित्र और ऊर्जावान बनाकर, 20 सितम्बर को होने वाले भूमि पूजन समारोह के लिए आध्यात्मिक आधार तैयार किया जाएगा।
मुख्य भूमि पूजन – 20 सितम्बर 2025
20 सितम्बर 2025 को होने वाले औपचारिक भूमि पूजन समारोह में बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी एवं शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे और इस परियोजना को शुभ आशीर्वाद देंगे।
परियोजना का महत्व
•नया अखंड ज्योति सामुदायिक केन्द्र प्रतिवर्ष 3,00,000 निःशुल्क नेत्र सर्जरी करने की क्षमता रखेगा।
•यह केन्द्र अखंड ज्योति के Vision 2030 का एक प्रमुख आधारस्तंभ है, जिसके अंतर्गत केवल बिहार राज्य में 5,00,000 वार्षिक नेत्र सर्जरी करने की क्षमता विकसित की जाएगी।
•इसके साथ मस्तिचक विश्व का सबसे बड़ा Eye Care Ecosystem बनेगा, जो बिहार की धरती के लिए एक गौरवमयी उपलब्धि होगी।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.