अखण्ड अष्टयाम को लेकर सैकड़ो महिलाओं ने की जलभरी

अखण्ड अष्टयाम को लेकर सैकड़ो महिलाओं ने की जलभरी

 पानापुर: स्थानीय प्रखंड स्थित भोरहा गाँव में 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. सैकड़ो महिलाएं चुनड़ी परिधान में सुसज्जित हो कर सर पर कलश रख गाजे बाजे के साथ, पद यात्रा कर भोरहा गॉव होते हुए गंडक नदी से जलभरी की गई. जहाँ आचार्य राजेश ओझा के मंत्रोउच्चरन के साथ जलभरी कराइ गई. इसके पश्चात् हरे राम हरे कृष्ण का हरी किर्तन प्ररम्भ हुई. हरी कृतंन से पूरा गाँव भक्ति मय हो गई.

उक्त अवसर  पर पूर्व सरपंच बबिता देवी, शत्रुध्न शर्मा, सूर्य मोहन शर्मा, ललन शर्मा, कामख्या शर्मा, मुख्य रूप से शामिल थे. आयोजक पूर्व सरपंच बबिता शर्मा ने बताया कि अष्टयाम समाप्ति के बाद प्रसिद्ध ब्यास के द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें