छपरा में लोगों को भीड़-भाड़ वाले जगह पर न जाने को प्रशासन ने दी सलाह, स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द

छपरा में लोगों को भीड़-भाड़ वाले जगह पर न जाने को प्रशासन ने दी सलाह, स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द

Chhapra: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर वीडियोकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार सरकार के
मुख्य सचिव से प्राप्त निदेश के आलोक में सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें. डीएम ने बताया कि बहुत जरूरी नहीं हो तो भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें. कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी होगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद के आयोजन भी नहीं कराया जाये. सामुदायिक भवन, एवं टाउन हाॅल की बुकिंग नहीं होगी, संबंधित प्राधिकार इसे सुनिश्चित करेंगे. पंचायत स्तरीय एवं क्षेत्र के सभी कर्मी चाहे वे कृषि, मनरेगा जीविका से जुडे़ हो बिल्कुल चैकन्ना रहेंगे और बाहर से आने वाले के बारे में सूचना उपलब्ध करायेंगे. थाना एलर्ट मोड में रहेगा ओर चैकीदारों के माध्यम से इन सब चीजो पर नजर रखेगा.

31 मार्च तक स्कूल, कोचिंग, कॉलेज बन्द

बिहार सरकार के मुख्य सचिव से प्राप्त निदेश के आलोक में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा कॉलेजों एवं कोचिग संस्थानो में पठन-पाठन को 31 मार्च तक स्थगित किया गया है. केवल अध्यापक विद्यालय कार्य से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों 31 मार्च तक बंद रखने का निदेश दिया गया है. सभी आँगन बाड़ी केन्द्रो में आनेवाले बच्चों के पोषाहार के समतुल्य राशि बच्चों के अभिभावकों को सेविका और सहायिका के माध्यम से घर पहुंचाया जाएगा. जो स्कूली बच्चे मिड डे मील से लाभन्वित हो रहे हैं, उनके खाते में 31 मार्च तक की समतुल्य राशि दी जाएगी.

सभी सिनेमा घर, म्यूजियम, पार्क को बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं. 15 मार्च से आयोजित होने वाले विशेष ग्रामसभा का आयोजन अब स्थगित रहेगा. बिहार दिवस पर भी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुल्यांकन केन्द्रो पर मुल्यांकन कार्य चलेगा.मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई है.जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि सभी दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा कर ले और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये. वीडियोकाॅफ्रेंसिंग में डीआईजी सारण प्रक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन भी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें