अपर महाप्रबंधक ने छपरा जं रेलवे स्टेशन का किया गहन निरीक्षण
Chhapra; अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 27 सितम्बर 2025 को प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पी.सी.जायसवाल एवं वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं रेल संचालन में सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ENHM) अभिषेक राय समेत वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
अपने निरीक्षण के क्रम में अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने छपरा रेलवे स्टेशन पर आने वाले त्यौहारों (दशहरा, दिपावली एवं छठ) पर होने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर स्टेशन प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन,टिकट वितरण प्रणाली, प्रवेश एवं निकास मार्ग तथा यात्री सुख सुविधाओं एवं यात्री सुविधाओं के प्रगतिशील विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की । इसके साथ ही उन्होंने छपरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं यथा दोनों छोर के प्लेटफार्म, दोनों पैदल उपरिगामी ब्रिज,स्वचालित सीढ़ियों,लिफ्ट, सामान्य यात्री हाल,प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउंटर, वॉटर बूथ, फूड स्टॉल, साफ़-सफाई, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, स्टेशन भवन के सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया और त्योहारों में अनुमानित यात्रियों की वृद्धि के ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्मों पर बैरिकेडिंग, सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था करने,अस्थायी पार्किंग को सीमित करने, प्रवेश एवं निकास का मार्ग पृथक करने, प्लेटफार्म पर सीमांकन करने, टिकट काउंटर पर कतारबद्ध विक्रय कराने, गाड़ियों को निर्धारित प्लेटफार्मों पर लेने, अनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार सूचनाएं प्रसारित करने, एक स्थान पर भीड़ नहीं एकत्रित होने देने तथा भीड़ अवधि में स्टेशन को साफ सुथरा रखने हेतु अलग अलग शिफ्ट में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया ।
इस दौरान उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन पर सदर विधायक सी.एन. गुप्ता से औपचारिक भेंट कर छपरा स्टेशन पर चल रही विभिन्न योजनाओं में सारण जनपद की जनता की आवश्यकता के अनुसार किये कार्यों की जानकारी दी तथा त्यौहार के समय स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से सहयोग की अपील की ।
इसके साथ ही उन्होंने यात्री आरक्षण केंद्र के काउंटरों एवं स्टेशन पर लगे ATVM कियॉस्क का निरीक्षण कर यात्रियों को अपना टिकट स्वयं लेने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.