Chhapra: मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक पिरोना पंचायत के निवासी 60 वर्षीय सतन साह बताया जा रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय सतन साह सब्जी बेचने का कार्य करता था. मंगलवार की सुबह को वह साइकिल से सब्जी लाने गया था कि रास्ते में ट्रक ने उसे टक्कर मार दी इस क्रम में मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद हुए हंगामे से मृतक की पत्नी किशोरी देवी को घर का विधायक के प्रयास से 20 हज़ार रुपय का चेक सीओ द्वारा सौंपा गया.
इससे पहले भी कुछ दिन पहले नवाजी टोला चौक पर एक मासूम बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था.जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी.