ABVP: राष्ट्रीय युवा दिवस पर निकाली गई शोभायात्रा, दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ABVP: राष्ट्रीय युवा दिवस पर निकाली गई शोभायात्रा, दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न इकाई में जयंती मनाई गई.

युवा दिवस पर छपरा नगर इकाई के द्वारा जयप्रकाश महिला महाविद्यालय से स्वामी विवेकानंद जी की शोभायात्रा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ पूनम सिंह नगर अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह ने झंडा दिखा कर निकला.

शोभायात्रा नगरपालिका चौक, मौनचौक, मेवालाल चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज होते हुए रामजयपाल महाविद्यालय में पहुँचा, जहाँ सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के तेलचित्र पर पुष्पांजली किया गया.

शोभायात्रा को विभिन्न चौको पर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला छात्रा प्रमुख सुष्मिता कुमारी, कार्यक्रम संयोजक अपराजिता सिंह, सह संयोजक प्रिया सागर एवं रश्मि कुमारी ने छात्रओं को संबोधित किया अंत में नगर छात्रा प्रमुख शिवांगी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

इसके अलावा रिविलगंज इकाई के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह उपस्थित थे. अमनौर, परसा, नगरा, बनियापुर, इकाई में पुष्पांजली की गयी तथा एकमा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें