गरखा: अगल-अलग स्थानों पर हुई सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गए. गम्भीर स्थिति को देखते हुए सभी को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरखा पेट्रोल पंप के समीप गोपुर निवासी अमरनाथ महतो के पुत्र प्रवीण कुमार और परसा थाना क्षेत्र के सोनहो जबलपुर निवासी राजेंद्र शाह का पुत्र राकेश कुमार शाह एवं गड़खा थाना के सामने रायपुर विनोद प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए.
सूचना मिलने पर गरखा पुलिस ने सभी को ईलाज हेतु भर्ती कराया. वहीं रात्रि में बारात जाने के क्रम में गाड़ी पलटने से चार लोग घायल हुए जिसमें भेल्दी के पटराही निवासी रामचंद्र राय का पुत्र भिखारी प्रसाद दिघवारा थाना क्षेत्र के कुरैना निवासी धर्मनाथ मिस्त्री एवं बस्ती जलाल निवासी शिव प्रसाद का पुत्र पप्पू कुमार समेत एक अन्य घायल हो गया।सभी का इलाज सीएससी में हुई एवं गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया.
