जलालपुर में आग लगने से 7 घर खाक, युवती घायल

जलालपुर में आग लगने से 7 घर खाक, युवती घायल

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के संवरी पूरी टोला में आग लगने से 7 घर पूरी तरह जल गए. जिसमें घरेलू सभी सामान जलकर खाक हो गए.

एक गाय भी इसमे जल गई. गाय को बचाने के क्रम में 18 वर्षीया निशा कुमारी भी झुलस गई. जिसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में भर्ती कराया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है.

पीड़ितों में सुनील राम, राजेश राम, शंकर राम, पार्वती देवी, राधिका देवी, सुरेश राम, जगलाल राम शामिल हैं.

मौके पर पहुंचे अंचल पदाधिकारी इकबाल अनवर एवं थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, स्थानीय मुखिया दिनेश पंडित द्वारा नुकसान का आंकलन करते हुए परिजनों को राहत देने की प्रक्रिया शुरु की गई. पूर्व मुखिया उमेश राम, सरपंच होशियार महतो, शैलेंद्र सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की.

मौके पर अग्निशामक की टीम भी बुलाई गई तथा स्थानीय 6वीं वाहिनी आईटीबीपी के जवान भी तत्परता से आग बुझाने मे लगे रहे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें