मकेर: परसा रोड स्थित आजाद काम्प्लेक्स में बंधन बैंक कर्मी से दिनदहाड़े अपराधियो ने पिस्टल दिखाकर 55 हजार रुपये लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही मकेर थाना रेवघाट पुल पर पहुंची तबतक अपराधीफरार हो गए.

थाना अध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ने बताया कि बारदात की क्षेत्र सरैया थाना होने के कारण प्राथमिकी दर्ज सरैया थाना में दर्ज की गई है.