भगवान बाजार क्षेत्र के 3 गृहभेदन कांड का हुआ उद्भेदन, 5 गिरफ्तार

भगवान बाजार क्षेत्र के 3 गृहभेदन कांड का हुआ उद्भेदन, 5 गिरफ्तार

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत 3 गृहभेदन काण्ड का उद्भेदन करते हुए चोरी की गयी सामानों को बरामद करते हुए पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 15.12.24 को भगवान बाजार थाना को जीउत महतो के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें उनके दामाद के द्वारा उनके घर में चोरी कारित करने की घटना अंकित है। इस संदर्भ में भगवान बाजार थाना कांड सं0-638/24 दिनांक 15.12.24, धारा 305/331 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर चोरी गयी सभी सामानों को बरामद कर एक नामजद अभियुक्त, एक चोरी के सामान खरीदने वाला सोनार एवं तीन अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं दिनांक- 18.12.24 को गृहभेदन के कांडों अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, पिता महेश्वर प्रसाद सिंह, सा०- सलापतगंज मीरचईया टोला, थाना- भगवान बाजार, जिला- सारण के मकान में किराये पर रह रहे मो० जमशेद, पिता मो० कुरैशी, सा०- करीमचक खनुआनाला, थाना नगर, जिला- सारण के घर की विधिवत तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में उनके घर से भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 604/24 में चोरी गयी सामान एवं भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या 605/24 में चोरी गई सामानों को बरामद किया गया। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है

भगवान बाजार थाना काण्ड सं0-638/24 में गिरफ्तार अभियुक्त 

1. रिशु उर्फ अमन, पिता कृष्णा दास, सा० दौलतगंज, थाना- भगवान बाजार, जिला- सारण।
2. मनीष कुमार, पिता- स्व० रामाशंकर प्रसाद, सा०-दौलतगंज, थाना- भगवान बाजार, जिला- सारण।
3. आतिफ अनवर, पिता मो० सलीम, सा० शेखटोली, थाना भगवान बाजार, जिला- सारण।
4. मो० जुमरात, पिता मो० नईम, सा०- मीरचईया टोला, थाना भगवान बाजार, जिला सारण।
5. आशीष आनंद, पिता अशोक कुमार सक्सेना, सा०-दौलतगंज, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण।

भगवानबाजार थाना काण्ड सं0-638/24 में बरामद सामान :-

1. जोड़ा चाँदी का पायल- 02
2. जोड़ा सोने का कानवाली- 01
3. सोने का नाक का छक- 01
4. चाँदी का अंगूठी- 01
5. चाँदी का कमरबन्ध – 01
6. सोने का टिकुली 01 पीस
7. चाँदी का बजरंगवबली 01 पीस

भगवानबाजार थाना काण्ड सं0-604/24 में बरामद सामान :-
1. लाल रंग का बैग-01
2. चाँदी जैसा पुराना सिक्का-16

भगवानबाजार थाना काण्ड सं0-605/24 में बरामद सामान :-
1. चाँदी जैसा कुछ सिक्का, पुराने नोट, विदेशी सिक्का एवं आभूषण।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें