Chhapra: सोनपुर थाना टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक जायलो कार पर सवार होकर चॉदमारी नाहर पुल की ओर आ रहे है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापामारी के क्रम में अमित कुमार, पिता रमेश दास, सा० चित्रसेनपुर नाहर, नितेश कुमार उर्फ छोटू पिता वकील राय, सा० चित्रसेनपुर एवं आशुतोष कुमार उर्फ आशु, पिता रामलोचन सिंह, सा० चोसिया, सभी थाना-सोनपुर, जिला- सारण को पकड़ा गया।
पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाईल एवं एक जायलो कार को जब्त किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या – 441 / 23, दिनांक-03.06.2023, धारा-25 ( 1-बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स अधि0 दर्ज किया गया है।