पिकअप वाहन में रखा 29 बाल्टी स्प्रिट जब्त, चालक और कारोबारी फरार

पिकअप वाहन में रखा 29 बाल्टी स्प्रिट जब्त, चालक और कारोबारी फरार

पिकअप वाहन में रखा 29 बाल्टी स्प्रिट जप्त, चालक और कारोबारी फरार

इसुआपुर: रविवार की देर रात इसुआपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिपरिया बाजार पर बैरिकेटर लगाकर 29 बाल्टी में रखी गई 435 लीटर स्प्रिट को पिकअप के साथ जप्त कर लिया. हालांकि मौका पाकर चालक भागने में सफल रहा लेकिन उसकी पहचान कर ली गई है.

थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक पिकअप जिसपर स्प्रिट लादकर व्यवसायी के घर जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पिपरहिया बाजार पर बैरीकेटर लगा कर पिकअप की पहचान कर उसे रोक लिया गया.

तलाशी के बाद उसमें टाटा पेंट के 29 डब्बे में भरा हुआ स्प्रिट पाया गया. हालांकि पुलिस को देखकर व्यावसाई तथा ड्राइवर भाग निकले. लेकिन उनकी पहचान नेपाली सिंह पिता सुशील सिंह ग्राम टेढ़ा राजू राय पिता लक्ष्मण राय संजय राय पिता बालेश्वर राय ग्राम रामधनाव के रूप में हुई है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें