अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर सारण जिला के 2 पदाधिकारी सहित 11 पुलिसकर्मी निलंबित

अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर सारण जिला के 2 पदाधिकारी सहित 11 पुलिसकर्मी निलंबित

Chhapra: अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर सारण जिलान्तर्गत 2 पदाधिकारी सहित कुल 11 पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं से सांठ-गांठ रखने एवं अवैध बालू लदे वाहनो को पास कराने की सूचना की जाँच पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, सोनपुर से कराई गयी। इनके द्वारा अपने प्रतिवेदन में लगाये गए आरोपों की पुष्टि की गई।

जिसके आलोक में 1. पु०अ०नि० रामानंदन सिंह, 2. पु०अ०नि० राकेश रंजन झा, 3. हव0/01 मो० जुबैर खान, 4. हव0/31 सदानंदन गुप्ता, 5. सिपाही/12 विकास कुमार, 6. सिपाही/501 संजय सहनी, 07. सिपाही / 795 राणा सिंह, 8. सिपाही/622 उपेन्द्र सिंह, 9. सिपाही/518 भोला पासवान, 10. सिपाही/471 चन्द्रशेखर ठाकुर एवं 11. सिपाही/764 परमानंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें