Chhapra: अपराध और अपराधियों के खिलाफ सारण पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में सारण में अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई से अपराधी दहशत में हैं।
ताजा मामला में सारण के मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हुई है। दियारा क्षेत्र में हुए इस मुठभेड़ में फायरिंग हुई। जिसमें पुलिस की गोली से एक शराब माफिया अजय राय घायल हो गया है। घायल शराब माफिया को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हथियार और शराब की खेप बरामद की है।
उत्तर प्रदेश से नदी के रास्ते शराब की तस्करी की सूचना पर कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को उत्तर प्रदेश से नदी के रास्ते शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसपर कारवाई करते हुए मांझी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई। इसी दौरान शराब तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में एक शराब तस्कर को पैर में गोली लगी, जिसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर इलाजरत है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं एक अन्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
600 लीटर से ज्यादा शराब और हथियार बरामद
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि नाव से शराब की खेप लाई जा रही थी। पुलिस के पहुँचने पर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जबाब में हुई फायरिंग में शराब तस्कर को पैर में गोली लगी है। साथ ही उसके एक अन्य साथी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 600 लीटर से ज्यादा शराब बरामद किया गया है। जांच जारी है।








