Chhapra: सारण पुलिस ने जिलान्तर्गत नवम्बर माह में चलाये गये विशेष अभियान में 1156 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 8404 ली० शराब जब्त किया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह-नवम्बर में विशेष अभियान चलाकर 1156 (ग्यारह सौ छप्पन) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमें हत्या के कांड में 13, हत्या के प्रयास में 79, दहेज हत्या के कांड में 9, लूट के कांड में 3, आर्म्स अधि० के कांड में 11, एन०डी०पी०एस० एक्ट में 2, अपहरण के कांड में 6. पॉक्सो के कांड में 5, बलात्संग के कांड में 3, एस.सी. / एस.टी. एक्ट में 13, पुलिस पर हमला के कांड में 12, दहेज अधिनियम में 3, आई.टी. एक्ट में 3, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में 67, चोरी में 9, खनन के कांड में 6, मद्यनिषेध में 553, वारंट में 324 तथा अन्य कांडों में 35 अभियुक्त शामिल हैं। इस अवधि में लंबित वारंट के वारंट-1105 एवं कुर्की-28 का निष्पादन किया गया।
पूरे माह के दौरान चलाये गये इस विशेष अभियान में देशी, विदेशी, स्प्रीट शराब 8404.24, स्मैक-9.03 ग्राम, देशी कट्टा, देशी पिस्टल 14, देशी रायफल 1, कारतूस 7, खोखा, मैग्जीन-15, मोटरसाईकिल, स्कूटी, स्कूटर-37, तीन, चार चक्का बड़ी/छोटी वाहन-12, बालु लदा ट्रक/हाईवा ट्रक / ट्रैक्टर-29, नाव-02, चाकू-01, लैपटॉप-01, मोबाईल-26, बैरल-04, बेल्डिंग मशीन-01, बरनल-02, गैस सिलेन्डर-09, साईकिल-01, गैस चूल्हा-06, बैनर-02, चेक बूक-04, ए.टी.एम. कार्ड-04, सोने जैसा पीला धातु का आभूषण-485.74 ग्राम, चांदी जैसा धातु का बना आभुषण-339.70 ग्राम, ई-रिक्शा-01, स्वर्ण आभूषण (बेसर-02, बाली-02, चैन-03, कान बाली-01, लॉकेट-01) चांदी के आभूषण (पायल-02, कमरबंध-01, डरकस-01, बिछिया-10, सिक्का-03, बिन्दिया-06, प्लेट-01), ड्राम-03, मवेशी-01, तास-02 सेट, धान-04 बोरा, गेंहू-10 कि.ग्रा., कपड़ा (जैकेट, पैन्ट, टी-शर्ट, अंडर गारमेन्ट्स आदि), परफ्यूम-01, टूटा ताला, पेचकस, खंती, रड, लोहे का रड काटने वाला, पीला बालू-125 सीएफटी, अपहृत-01, अपहृता-14, नर्तकी-05, बैग, अन्य सामान एवं नगद राशि-23,96,847 रूपया जप्त / बरामद किया गया।
119 भठ्ठीयो को ध्वस्त कर लगभग 77,630 लीटर अर्धनिर्मित शराब , पास विनष्ट
जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 50,38,500 रूपया जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही देशी शराब की 119 भठ्ठीयो को ध्वस्त कर लगभग 77,630 लीटर अर्धनिर्मित शराब / पास विनष्ट किया गया।
सारण जिलान्तर्गत बी०एन०एस०एस० की धारा-126 के तहत कुल 84 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। साथ ही 04 व्यक्तियों पर सी०सी०ए०-03 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। त्वरित विचारण चलाकर 02 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, 01 अभियुक्त को 10 वर्ष तथा 01 अभियुक्त को अन्य प्रकार की सजा दिलाई गयी है।








