Chhapra: अगामी 3 मार्च को पटना गांधी मैदान में आयोजित होने वाले संकल्प रैली में छपरा से लाखों लोग पहुंचेंगे. उक्त बातें जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने पटना में होने वाली रैली को लेकर बैठक में कही. संतोष कुमार महतो ने बताया कि किसी भी कार्यकर्ता को गाड़ी की कमी नही होगी. देश और बिहार की जनता 2019 में देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनाने का पूरी तरह मन बना चुकी है.
संतोष कुमार महतो ने यह भी कहा कि संसदीय दल के नेता रामचन्द्र बाबू दिन रात एक कर कार्यकर्ताओं से मिलकर लगातार मेहनत कर रहे हैं. श्री महतो ने कहा की यह पूरी गाँधी मैदान की रैली से अब तक का सबसे बड़ी रैली होगी.
इस दौरान जदयू नेता सह अधिवक्ता चंद्रभूषण पंडित, हरेश महतो, अधिबक्ता ललन प्रसाद अधिवक्ता रमेश महतो आदि ने पूरा लोगों को पटना ले जाने की बात पर सहमति जताई.
संकल्प रैली में सारण से लाखों लोगों की जुटेगी भीड़: सन्तोष महतो
2019-02-25