24वें स्थापना दिवस पर राजद साइकिल जुलूस निकालकर करेगी विरोध प्रदर्शन

24वें स्थापना दिवस पर राजद साइकिल जुलूस निकालकर करेगी विरोध प्रदर्शन

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर के हरिमोहन गली स्थित राजद के जिला कार्यालय में हुई. उक्त बैठक की अध्यक्षता जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय ने की. प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में बिहार प्रदेश राजद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देशानुसार राजद के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण डीजल पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों बढ़ती बेरोजगारी महंगाई गरीब मजदूर, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सारण जिला राजद जिला मुख्यालय प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर 5 जुलाई को 11 बजे सुबह से साइकिल जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन करेगा.

उक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस को बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि 5 जुलाई को 11 बजे साइकिल जुलूस शहर के कचहरी स्टेशन से शुरू होकर नगरपालिका चौक से समाहरणालय होते हुए थाना चौक, साहेबगंज, खनुआ, कटहरी बाग, मौना चौक के रास्ते नगरपालिका चौक आकर साइकिल जुलूस समाप्त होगी.

उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव जिलानी मोबिन, महासचिव सगर नावशेरवा, डॉ प्रीतम यादव, लक्ष्मण राम, दयाशंकर प्रसाद, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, समाजसेवी उपेंद्र यादव, दिनेश कुमार, पंकज, सरवर हुसैन, आशिफ खान, सोनू राय, विक्की इत्यादि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें