बाबा साहब पर अमित शाह के बयान पर राजद ने किया पुतला दहन

बाबा साहब पर अमित शाह के बयान पर राजद ने किया पुतला दहन

Chhapra: सारण में राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में उनका पुतला दहन किया गया । पुतला दहन के उपरांत एक विशाल मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

राजद जिलाध्यक्ष ने मार्च के दौरान कहा, “अमित शाह की टिप्पणी डॉ. भीमराव अंबेडकर और दलित समाज का अपमान है। यह बयान संविधान की गरिमा के खिलाफ है। राजद इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। हम मांग करते हैं कि अमित शाह तुरंत इस्तीफा दे, वरना हमारा विरोध जारी रहेगा।” सोनपुर के विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि अमित शाह का बयान भाजपा के दलित विरोधी चेहरे को दर्शाता है ।

वहीं पूर्व मंत्री व गरखा के वर्तमान विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि बाबा साहब करोड़ों लोगों की प्रेरणा स्रोत हैं । उनपर अमित शाह की की गई टिप्पणी निंदनीय है । जिला प्रवक्ता डॉ रंजन ने अमित शाह के बयान की भर्त्सना की ।

मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर की तस्वीर लेकर उनके आदर्शों का समर्थन करते हुए नारे लगाए और सरकार एवं अमित शाह के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। यह मार्च मुख्य चौराहों से गुजरते हुए जिला मुख्यालय पर समाप्त हुआ ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें