कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समारोहपूर्वक मनाई संत शिरोमणि रविदास जयंती

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समारोहपूर्वक मनाई संत शिरोमणि रविदास जयंती

Chhapra: सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस भवन में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई.

सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. सभी कांग्रेस जन माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डा कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि संत रविदास अमीर और गरीब की खाईं को भरकर समतामुलक समाज बनाना चाहते थे. उन्होंने ईश्वर को सर्व शक्तिमान बताया और प्रेम भाईचारे के सर्वोच्च स्थान दिया. आज ऐसे संत की बातों को भुलाया जा रहा है. गरीबों को और गरीब तथा अमीरो को और अमीर बनाने की साजिश की जा रही है. हम कांग्रेस पार्टी के लोग यह नहीं होने देंगे.

इस अवसर पर जयंती समारोह को संबोधित करने वाले नेताओ में विजय कुमार मिश्र, एआईपीसी के अध्यक्ष राज सिन्हा, डा शंकर चौधरी, डा जयराम सिंह, शिव बालक सिंह, राम स्वरूप राय, अनिल कुमार सिंह, सुरेश कुमार यादव, केदारनाथ सिंह, रबिन्द्र माझी, मीना सिंह, कादिर खान, राजसिन्हा अधिवक्ता, फजलुरहमान, तरूण कुमार तिवारी, अरूण कुमार सिंह, किशुन सिंह, वृजानन्द पाठक, राज चंदन, अरूण चौबे, कामाख्या नारायण सिंह, प्रशांत तिवारी, अमर कुमार, दीपक कुमार, पप्पू कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे.

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें