Chhapra: एनडीए के द्वारा बुलाया गया बिहार को जनता ने सिरे से नकारा, जिनका इतिहास ही है गाली देना वे आज इस मुद्दे पर बिहार बंद बुला रहे हैं। उक्त बातें कांग्रेस नेता नदीम अख्तर अंसारी ने कही।
उन्हें कहा कि, पूर्व में प्रधानमंत्री जी ने दूसरी महिलाओं के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया उसका जवाब क्या भाजपा देगी। एक भाजपा के प्रवक्ता में लाइव टीवी डिबेट पर कांग्रेस के प्रवक्ता के मां को गाली दिया था उसे वक्त प्रधानमंत्री के घड़ियाली आंसू कहां थे।
हकीकत में वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा पूरी तरीके से बैक फुट पर है। आज तक भाजपा के किसी प्रवक्ता या किसी नेता ने राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के सबूत दिखाए जाने को को नकारा नहीं है और ना ही इसका खंडन किया है।
यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार वोट चोरी करके बनाई गई है। अब प्रदेश व देश की जनता इस बात को समझ चुकी है यह लोग वोट चोर हैं। और आज बिहार की जनता ने भी इन्हें नकार दिया और बंद को पूरी तरीके से विफल कर दिया।