Bihar Elections: राजग गठबंधन मंगलवार शाम में करेगा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

Bihar Elections: राजग गठबंधन मंगलवार शाम में करेगा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

Patna: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजग अब मंगलवार शाम को अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि राजग की सभी पांच पार्टियां कल (मंगलवार) शाम तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगी।

दरअसल, राजग ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी वाली थी, लेकिन आखिरी समय में घोषणा टाल दी गयी। यह स्थगन दो छोटे सहयोगियों, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) की ओर से रविवार शाम सार्वजनिक किए गए सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर नाखुशी व्यक्त करने के बाद किया गया है।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी को केवल छह सीटें दिए जाने के बाद राजग के सीट बंटवारे पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए थे। मांझी ने बार-बार 15 सीटों की मांग की थी। मांझी ने यहां तक दावा किया कि छह सीटों का यह आवंटन राजग के प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली एक अन्य सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा, जिसको छह सीटें दी गई थीं, ने भी निराशा व्यक्त की।

कुशवाहा ने कहा, “आवंटित सीटों की संख्या हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी। इससे हमारे कार्यकर्ता निराश हैं। यह निर्णय सही था या गलत, यह तो समय ही बताएगा।”

कुछ सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के बीच भी मतभेद बढ़ रहे थे। राजग ने पहले सोमवार शाम 4 बजे उम्मीदवारों की सूची जारी करने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। इससे पहले, भाजपा और जदयू दोनों के नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि राजग उम्मीदवारों के नाम जारी करेगा। हालांकि, स्थगन की घोषणा के बाद उन्होंने अपने पोस्ट हटा दिए।

उल्लेखनीय है कि सीटों के अंतिम बंटवारे के अनुसार, भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर, लोजपा-आर 29 सीटों पर, जबकि हम और आरएलएम छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.