Chhapra: प्रदेश लोहार विकास मंच के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रकांत को युवा जदयू का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा.
इसके पूर्व डॉ शर्मा प्रदेश युवा तथा जिला युवा जदयू टीम में कई पदों पर रहते हुए कार्य कर चुके हैं. इसके पूर्व वे प्रदेश युवा जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ट में प्रदेश सचिव, जिला युवा उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सहित तरैया विधानसभा के जदयू प्रभारी आदि पदों पर रह चुके हैं.
छपरा शहर के रतनपुरा ओझा टोली निवासी डॉ इन्द्रकांत वर्तमान में नंदलाल सिंह कॉलेज में इतिहास विषय में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत है.
प्रदेश के सत्तारूढ़ पार्टी में नई जिम्मवारी मिलने पर उन्होंने पार्टी के नेता आरसीपी सिंह, अभय कुशवाहा, प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, गुड्डू सिंह पटेल, अल्ताफ आलम राजू आदि का आभार व्यक्त किया है.
युवा जदयू के महासचिव मनोनीत होने पर डॉ इन्द्रकात उर्फ बब्लू शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा जो उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे बखूबी निभाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार के उपलब्धियों व युवा कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का कार्य करेंगे. वर्तमान सरकार में प्रदेश में वंचितों, अतिपिछड़ों व अनुसूचित जाति -जनजाति के लोगों को तरक्की का नया मार्ग प्रसस्त हुआ है.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																





                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				