Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा आज बिहार में आत्मनिर्भर बिहार का उद्घाटन किया. भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण की जिला इकाई राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक शक्ति केंद्र पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का उद्बोधन लोगों ने सुना और देखा छपरा में एसडीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपर राय, आईटी सेल सहसंयोजक नितिन राज वर्मा, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अखिलेश कुंवर भोला, रिवीलगंज सदर मंडल महामंत्री विनोद सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, कटरा नेवाजी टोला शक्ति केंद्र के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का उद्बोधन सभी ने सुना एवं देखा.
आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया तथा संकल्प दिलवाया.