Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से बिहार विधानसभा चुनाव सहसंयोजक पवन शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की. आगे का कार्यक्रम तय किया गया.
14 से 20 सितंबर 2020- जनसंपर्क करना, केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धि पर चर्चा किया जाएगा.
17 सितम्बर 2020- मंदिरों पर 70 दिया जलाना. स्वच्छता अभियान चलाना. सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करना.
23 सितम्बर 2020- रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती मनाना.
25 सितंबर 2020- प्रत्येक बूथ अध्यक्ष के घर पर नेम प्लेट एवं झंडा लगाना. पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर निश्चित रूप से झंडा लगायें. विरोधी दल के कम से कम एक कार्यकर्ता को अपने दल का सदस्य बनाना.
27 सितम्बर 2020- प्रत्येक बूथ पर मन की बात सुनना.
02 अक्टूबर 2020- ग्रामोदय विषय पर चर्चा करना. आत्मनिर्भर बिहार एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं योजनाओं पर चर्चा करना.
प्रत्येक बूथ पर सभी सहयोगी दल के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाना.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की. इस अवसर पर बिहार के प्रदेश महामंत्री जनक राम छपरा के जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, सोनपुर के पूर्व विधायक विनय सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह, बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर प्रसाद सिंह, एकमा के पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर सिंह मुन्ना, मढौरा के पूर्व विधायक लालबाबू राय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, रमेश प्रसाद, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रियंका सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, जयशंकर बैठा, तारा देवी, लक्ष्मी ठाकुर, लालबाबू कुशवाहा, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह, छपरा विधानसभा प्रभारी श्रीनिवास सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, राहुल राज, वरुण प्रकाश, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह कथा सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित हुए.