आईपीएल: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही दिन में दो अगल-अलग मैचों में दो-दो हैट्रिक विकेट लिए गये.
शुक्रवार को मुंबई और बेंगलुरु के मुकाबले के दौरान बेंगलुरु के गेंदबाज़ सैमुअल बद्री ने दूसरी पारी के तीसरे ओवर में ही ये कमाल कर दिखाया, इस गेंदबाज़ ने पहले मुंबई इंडियनस के पार्थिव पटेल चलता किया, इसके अगली ही गेंद पर मिचेल मेक्ल्लेघन को मंदीप सिंह के हाथों कैच थमाया फिर अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर बद्री ने इस सीजन का पहला हैट्रिक लिया.
वहीं इसी दिन के दुसरे मैच में अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे गुजरात लोएँस के एंड्रू टाई ने ठीक ऐसा ही कारनामा कर दिखाया उन्होंने पारी के आखरी ओवर में सुपर जॉइंट के तीन बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों में आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																




                        
                        
                        
                        
																			
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				