Chhapra Today देशभक्ति रील्स प्रतियोगिता, जानें नियम और शर्तें

Chhapra Today देशभक्ति रील्स प्रतियोगिता, जानें नियम और शर्तें

देश की माटी की खुशबू, दिल में हो देश के लिए जुनून
इस स्वतंत्रता दिवस 2025 पर छपरा टुडे लेकर आ रहा है

“देशभक्ति रील्स प्रतियोगिता!”

अब मौका है अपने अंदर के देशभक्त कलाकार को सामने लाने का!

देशभक्ति से ओतप्रोत कविता हो या गीत, शॉर्ट वीडियो हो या अभिनय, आपके भाव, आपके स्वर में

तो देर किस बात कि बनाइये 60 सेकेंड का रील और प्रकट कीजिए देश के प्रति अपने भाव को

जीतिए आकर्षक इनाम और पाइए मौका छपरा टुडे के मंच से दुनिया से जुड़ने का

केवल स्वरचित Reels ही मान्य होंगी।

Reels भेजने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025

इस नंबर पर भेजें REELs 

अपने Reels 9572096850 पर भेजें।

नियम और शर्तें

  1. केवल स्वरचित और बिना फिल्मी म्यूजिक के गीत, कविता ही मान्य होंगे।
  2. Reels 60 सेकेंड से अधिक के नहीं होने चाहिए।
  3. Reels का चयन सृजन क्षमता, रचनात्मकता और बेहतर संवाद के आधार पर किया जायेगा।
  4. हमारे ज्यूरी मेम्बर्स के द्वारा चुने गए Reels ही प्रसारित किए जाएंगे
  5. एक मोबाईल नंबर से एक ही Reels मान्य होंगे
  6. Reels भेजने के बाद बार-बार मेसेज ना करें।
  7. ज्यूरी मेम्बर्स का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होगा।
  8. किसी भी समय नियम और शर्तों में बदलाव का सर्वाधिकार छपरा टुडे के पास सुरक्षित है।

तो हो जाइए तैयार…
दिखाइए अपने देशभक्ति के जज्बे को और बन जाइए विजेता! 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें