इतिहास के पन्नों मेंः 05 अक्टूबर

इतिहास के पन्नों मेंः 05 अक्टूबर

स्टीव जॉब्स का निधनः दुनिया की मशहूर बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल इंक के सह संस्थापक और अमेरिकी बिजनेस टाइकून स्टीवन पॉल स्टीव जॉब्स का 5 अक्टूबर 2011 को कैलिफोर्निया में निधन हो गया।

महज 56 साल की जिंदगी में स्टीव जॉब्स ने कामयाबी की ऐसी दास्तान लिख दी, जिसने बड़ी संख्या में युवाओं को आकर्षित किया। उन्होंने दुनिया को बताया कि इंसान किसी चीज को पूरे मनोयोग से करे तो सफलता उससे दूर नहीं। खास बात यह है कि स्टीव जॉब्स ने कोई बड़ी डिग्री नहीं ली और कॉलेज की पढ़ाई भी बीच में ही छूट गयी। इसके बावजूद उन्होंने दुनिया के सबसे उन्नत किस्म के ऑपरेटिंग सिस्टम मैक का निर्माण किया। कहते हैं कि स्टीव जॉब्स को एप्पल कंपनी का नाम, सेव के बाग में बैठे रहने के दौरान जेहन में आया था।

अन्य अहम घटनाएंः

1524: प्रसिद्ध वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्म।

1676ः इंग्लैंड के राजा से ईस्ट इंडिया कंपनी को बंबई में भारतीय मुद्रा ढालने का अधिकार मिला।

1864ः कलकत्ता शहर में चक्रवात से 50 हजार लोगों की मौत।

1902: ध्रुपद-धमार शैली के गायक राम चतुर मल्लिक का जन्म।

1934: भारतीय हास्य कलाकार, नाटककार, अधिवक्ता चो रामास्वामी का जन्म।

1934: हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार दुर्गा प्रसाद खत्री का निधन।

1946ः पहले कान फिल्म समारोह का समापन।

1962ः जम्स बॉन्ड सिरीज की पहली फिल्म ‘डॉ. नो’ रिलीज।

1981: हिंदी की प्रसिद्ध साहित्यकार भगवतीचरण वर्मा का निधन।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें