मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ. अचानक घर से लापता हुए तीन बच्चों के साथ मां की लाश गांव के पास ही एक कुएं में मिली. कुएं के पानी में मासूम बच्चों के साथ महिला की लाश को देख परिवारीजनों के होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कुएं से निकालने के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
टीकमगढ़ जिले में बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के भलेसी गांव का ये मामला है. यहां की रहने वाली भारती कुशवाह रविवार सुबह 10.30 बजे अपने अपने घर से बिना कुछ बताए कहीं चली गई थी. उसके साथ 6 साल का बेटा बृजगोपाल, तीन साल का बेटा हरिचंद और एक साल का बेटा आकाश भी था.
परिजनों ने बताया कि देर शाम तक वह घर लौटकर नहीं आई, तो उन्हें चिंता सताने लगी. इसके बाद उन्होंने भारती की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. काफी तलाश के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत करा दिया.