New Delhi: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शनिवार को मेक्सिको की वेनेसा पोन्स डे लियॉन विजेता बनी.
चीन के सान्या में आयोजित 68वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने उन्हें ताज पहनाया. इस प्रतियोगिता में थाईलैंड की निकोलेन पिशापा को फर्स्ट रनरअप चुना गया है.
आपको बता दें कि भारतीय सुंदरी मानुषी छिल्लर ने 2017 में मिस वर्ल्ड बनी थी. वही इस बार तमिलनाडु की अनुकृति वास ने हिस्सा लिया था. अनुकृति टॉप 30 में शामिल हुई थीं, लेकिन इसके बाद वह टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं.
Photo Courtesy: miss world official facebook page







