Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन के द्वारा मिशन गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत 20 बच्चियों को आजीवन निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसकी घोषणा अध्यक्ष लायन धीरज कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया।
मिशन गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त सफल बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। अध्यक्ष लायन धीरज सिंह ने कहा कि मिशन गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत 20 बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। उसका पंजीयन पत्र सभी बच्चियों को दिया गया है। एसएस अकैडमी के द्वारा यह शिक्षा बच्चियों को प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर के वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, संस्थापक सचिव कबीर, सचिव गोविंद सोनी, कोषाध्यक्ष आदित्य सोनी, विकास कुमार, अली अहमद अभी लियो के कई सदस्य शामिल हुए।






