Chhapra: लायंस क्लब यौनगस्टर्स गजानंद के बैनर राजकीय मध्यविद्यालय सेमरिया पूर्वी रिविलगंज सारण के प्रधानाध्यपक सुनील कुमार पाण्डेय ने गर्भवती महिला प्रिया कुमारी सोनी को अपना 0नेगेटिव रक्त देकर महिला और बच्चे दोनो की जान बचाई। उन्होंने कहा कि सिकक्ष के लिए ये प्रेरणा का स्रोत भी है। मौके पे रक्त अधिकोष के कर्मचारी संजय कुमार,जयंत कुमार,जयप्रकाश जी थे। क्लब के अध्यक्ष नारायण कुमार पाण्डेय, चार्टर्ड अध्यक्ष अमर नाथ सभी ने मिलकर इस नेक कार्य को सम्पन कराया। इसकी जानकारी क्लब के PRO लायन प्रियदर्शी सिंह ने दी।
प्रधानाध्यापक ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान
2021-08-08