Chhapra/Patna: छपरा की नवनिर्वाचित विधायक छोटी कुमारी ने विधान पार्षद संजय मयूख एवं बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर छपरा में लंबित विकास योजनाओं पर चर्चा की।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि छपरा में लंबित विकास की योजनाओं को अविलंब गति प्रदान की जाएगी और पटना से मासिक प्रगति समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित विधायक ने उपमुख्यमंत्री को छपरा के अगले 100 दिनों के विकास रोड मैप की भी जानकारी दी और आशीर्वाद लिया।
इस दौरान विधायक छोटी कुमारी के पति व भाजपा नेता धर्मेंद्र साह भी मौजूद थे।







