Chhapra: सारण जिला के भेल्दी, जलालपुर, नगरा एवं बनियापुर थाना में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है। इस थानों में थानाध्यक्ष का पद रिक्त रहने के कारण बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता में परेशानी या रही थी। इसी मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष द्वारा शूकरवार को उपरोक्त चारों थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है।
कर्तव्यों के निर्वहन में पूर्ण सजगता, ईमानदारी, पेशेवर व्यवहार, तथा जनसेवा की भावना बनाए रखें
वरीय पुलिस अधीक्षक ने पदस्थापित सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पूर्ण सजगता, ईमानदारी, पेशेवर व्यवहार, तथा जनसेवा की भावना बनाए रखें। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण, अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस, तथा रात्रि गश्ती को सुदृढ़ बनाना प्राथमिकता में रहे। इसके साथ ही मद्य निषेध कानून का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शराब के अवैध निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर तत्काल एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
थानाध्यक्षों को यह भी निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक आगंतुक के साथ विनम्र, संवेदनशील और सभ्य व्यवहार किया जाए। जनता से संवाद बढ़ाते हुए उनकी शिकायतों का शीघ्र एवं निष्पक्ष निपटारा किया जाए। थाने को जनता के लिए सहज, सुरक्षित और विश्वासयोग्य वातावरण के रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया।
जिलान्तर्गत थानाध्यक्ष के रिक्त पदों तथा बेहतर अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए निम्नांकित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सामने अंकित प्रतिष्ठान / इकाई में पदस्थापित किया गया है अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान कर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इन थानाध्यक्षों की हुई तैनाती
- पु०अ०नि० राकेश कुमार-02, थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना।
- पु०अ०नि० राजेश कुमार-03, थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना।
- पु०अ०नि० निर्भय कुमार, थानाध्यक्ष, नगरा थाना।
- पु०अ०नि० सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष, बनियापुर थाना।








