लेखक व पर्यावरणविद प्रशान्त सिन्हा अमृता देवी पर्यावरण गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

लेखक व पर्यावरणविद प्रशान्त सिन्हा अमृता देवी पर्यावरण गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

New Delhi: पर्यावरणविद एवं लेखक प्रशान्त सिन्हा को राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी तहसील में पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में अमृता देवी पर्यावरण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्हें इस सम्मान से एलपीएस विकास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

उन्हें यह सम्मान पूर्व आयकर प्रधान महानिदेशक प्रत्यक्ष कर बोर्ड, भारत सरकार, के सी घुमरिया, वरीय पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेंद्र रावत, पूर्व कुलाधिपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक, बालाजी कॉलेज, बल्लभगढ़ के अध्यक्ष एवं जल योद्धा जगदीश चौधरी, वित्तीय सलाहकार, वित्त विभाग, राजस्थान सरकार लीला राम मीणा, संयुक्त शासन सचिव, पंचायती राज के सुंडा राम मीणा एवं एल पी एस विकास संस्थान के सचिव राम भरोसे मीणा की मौजूदगी में दिया गया।

इस सम्मान को ग्रहण करने के बाद प्रशांत सिन्हा ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर जन जागरूकता के लिए लगातार आलेख लिखे जाते हैं।  अपने  आलेखों के माध्यम से जन को जागरूक करने की जो मुहिम मैंने शुरू की है उसे इस सम्मान ने नई ऊर्जा दी है। इस सम्मान से मेरे कार्यों को सामाजिक मान्यता मिली है। इससे में बेहद उत्साहित हूँ। आगे भी पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए मेरे प्रयास जारी रहेंगे। 

बताते चलें कि प्रशांत सिन्हा पर्यावरणविद होने के साथ साथ एक सफल व्यवसायी भी हैं। उनके आलेख आपके छपरा टुडे डॉट कॉम में भी समय – समय पर प्रकाशित होते हैं। उन्हें इस सम्मान से नवाजे जाने पर छपरा टुडे प्रबंधन ने भी अपने पाठकों की ओर से बधाई दी है।       

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें