असम में तीन साै फिट गहरी काेयला खदान में घुसा पानी, 10 से 15 मजदूर फंसे

असम में तीन साै फिट गहरी काेयला खदान में घुसा पानी, 10 से 15 मजदूर फंसे

-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम माैके पर पहुंची

डिमा हसाओ (असम), 6 जनवरी (हि.स.)। राज्य के पहाड़ी जिले डिमा हसाओ के उमरांग्शू स्थित असम कोयला खदान में भयानक हादसा हो गया है। लगभग 300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी भरने से 10 से 15 मजदूर फंस गए है। गुवाहाटी स्थित प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के सूत्रों ने बताया है कि सूचना मिलते ही हमारी एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

राज्य के पहाड़ी जिलों में से एक उमरांग्शु को उद्योग नगर के नाम से जाना जाता है, जो असम-मेघालय सीमा पर स्थित है। असम के उमरांग्शु से कोयला खदान 25 किमी दूर स्थित है। सोमवार सुबह लगभग 9 बजे कोयला खदान में काम करने केदौरान खदान में तेजी से पानी घुस गया। जानकारी के अनुसार लगभग 300 फीट गहरी कोयला खदान में लगभग 100 फीट पानी जमा हो गया है।

इस खदान में 10 से 15 मजदूराें के फंसने की खबर है। मौके पर जिला प्रशासन एवं अन्य राहत एवं बचाव एजेंसियों की टीम पहुंचकर राहत कार्य में जुट गयी है। ताजा सूचना के मुताबिक, असम कोयला खदान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मोटर पंप के जरिए खदान के पानी को निकालने की कोशिश की जा रही है। अंतिम समाचार मिलने तक कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रथम बटालियन एनडीआरएफ काे माैके पर भेजा गया है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें