आनंद विहार-पटना के बीच चलेगी सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन

आनंद विहार-पटना के बीच चलेगी सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करेगी।

उत्तर रेलवे के अनुसार, रेलगाड़ी संख्या 02250 आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी 16, 18, 23 तथा 25 जून को आनंद विहार टर्मिनल से सायं 07.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02249 पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी 17, 19, 24 तथा 26 जून को पटना से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वानानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं. तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें