Delhi-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, घबरा उठे कई लोग

Delhi-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, घबरा उठे कई लोग

झज्जर, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप आया तो तमाम लोग अलर्ट हो गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। भूकंप का केंद्र झज्जर से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव गिरावड़ के पास रहा।

झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, साहलावास और बादली समेत जिले के तमाम क्षेत्रों में गुरुवार सुबह नौ बजकर चार मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में गांव गिरावड़ से 4 किलोमीटर दूर था।भूकंप के झटके आए तो तमाम लोगों को महसूस हुए। सुमन विलाज, झज्जर की निवासी भारती खुराना ने बताया कि जिस भूकंप आया उसे वक्त वह अपने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में क्लासरूम में थी। उनकी कुर्सी एकदम से हिलने लगी। क्लास में बैठे स्कूल के वरिष्ठ विद्यार्थियों ने भी भूकंप महसूस किया और शोर मचाने लगे सभी ने एक साथ कहा हालन आ गया। कुछ विद्यार्थियों ने अचानक उठकर बाहर जाने की भी सोची, लेकिन कमरे से बाहर कोई नहीं निकला।

बहादुरगढ़ के आर्य नगर की गली नंबर-6 में रहने वाली संतोष ने बताया कि वह अपने घर के ड्राइंग रूम में सोफा पर बैठकर टीवी पर बारिश की खबरें देख रही थी कि तेज भूकंप आया। भूकंप के झटके महसूस होते-होते उन्होंने घर में शोर मचाया। उसे समय उनके घर के आगे से एक ट्रैक्टर ट्राली जा रहा था इसलिए उनके पति को एक बार तो भूकंप आने का भरोसा नहीं हुआ लेकिन कुछ ही सेकंड के बाद टीवी चैनलों पर भूकंप आने की खबर ब्रेक होने लगी। तब जाकर उनके पति ने भूकंप आने की बात स्वीकार की। संतोष ने बताया कि वह सोफा पर बैठी थी तो भूकंप आते ही पूरा सोफा गड़गड़ की आवाज करते हुए हिलने लगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें