कटरा, 18 दिसंबर (हि.स.)। ताराकोट से सांझीशत तक लगने वाले रोपवे के विरोध में 15 दिसंबर को श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति द्वारा 18 दिसंबर को कटरा बंद की घोषणा की गई थी जिसको लेकर बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर घोड़े, पिट्टू तथा पालकी का काम करने वाले मजदूरों ने श्री माता वैष्णो देवी पुराना दरूड़ के दुकानदारों के साथ ही कटरा के होटल, गेस्ट हाउस व दुकानदारों ने व्यापार बंद रख कर हड़ताल का समर्थन किया।
वहीं कटरा के साथ लगते आसपास के गांवों के ऑटो रिक्शा वालों ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए बंद रखा। सभी व्यापारी वर्ग के लोग कटरा के शालीमार पार्क में सुबह एकत्रित हुए और हजारों की तादाद में लोग जुलूस के रूप में कटरा के मुख्य बाजार से होते हुए मुख्य बस अड्डे से होते हुए जम्मू कटरा मार्ग एशिया चौक पर मार्ग में बैठकर रोपवे का विरोध करते हुए श्राइन बोर्ड के खिलाफ काफी समय तक प्रदर्शन करते रहे। वहीं युवा राजपूत सभा के प्रधान और अन्य सदस्य कटरा के लोगों के समर्थन में कटरा पहुंचे और सरकार से मांग करते हुए कहा कि ताराकोट से लगने वाले रोपवे का काम जल्द से जल्द बंद किया जाए।
इस बीच डीसी रियासी निधि मलिक, एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ कुछ समय तक बैठक कर बातचीत की। इसके बाद संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया की रोपवे को लेकर प्रशासन ने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर 23 दिसंबर तक का समय मांगा है। 23 दिसंबर को संघर्ष समिति और कटरा के लोगों के साथ साफ-साफ शब्दों में बता दिया जाएगा की रोपवे को लेकर सरकार का रुख क्या है।
फिलहाल संघर्ष समिति द्वारा ऐलान किया गया कि हड़ताल को स्थगित किया जाता है। सभी दुकानदार, होटल, गेस्ट हाउस वाले अपने-अपने काम पर लौट जाएं। वहीं संघर्ष समिति के सदस्यों ने यह भी कहा कि 23 दिसंबर को प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद फिर एक बार शालीमार पार्क में सभी व्यापारी वर्ग के लोग इकट्ठे होंगे और आगे क्या कदम उठाए जाएंगे इस पर फैसला लिया जाएगा।