New Delhi: पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार भाजपा से अपना किनारा कर लिया. शनिवार को उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला, पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल आदि उपस्थित थे.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रोत्साहित कर के सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि टैलेंट कांग्रेस के पास है. उन्होंने इस दौरान नोटबंदी पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में कांग्रेस का योगदान सबसे अधिक है.
इसे भी पढ़े: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 80.73 प्रतिशत छात्र हुए पास
शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर बिहार के पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ सकते है.