शाहीन बाग में धरने वाली जगह को पुलिस ने कराया खाली, हटाया टेंट

शाहीन बाग में धरने वाली जगह को पुलिस ने कराया खाली, हटाया टेंट

नई दिल्ली: शाहीन बाग में नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ 15 दिसंबर से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटा दिया है दिल्ली पुलिस धरने वाली जगह से टेंट हटा दी है.

बता दें कि कोरोना के मद्देनजर दिल्ली में धारा 144 लागू है. इसके बावजूद वहां कुछ प्रदर्शनकारी जुटे हुए थे.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए धारा-144 लागू होने के बाद शाहीन बाग में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई. दिल्ली पुलिस का कहना है कि कोरोना के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है जिनमें दिल्ली भी शामिल है.

बता दें कि शाहीन बाग में प्रदर्शन से जुड़े एक प्रदर्शनकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जहांगीरपुरी निवासी इस शख्स की बहन इसी महीने सऊदी अरब से आई है, जो संक्रमित पाई गई है. प्रदर्शनकारी तक संक्रमण उसकी बहन से ही फैला है. यह प्रदर्शनकारी सीएए के खिलाफ पिछले दिनों शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुआ था.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें