एनबीई को 3 अगस्त को नीट पीजी की परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराएगा, सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति

एनबीई को 3 अगस्त को नीट पीजी की परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराएगा, सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति

एनबीई को 3 अगस्त को नीट पीजी की परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराएगा, सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) अब 3 अगस्त को नीट पीजी की परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराएगा। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने एनबीई को इसकी अनुमति दे दी है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराने के आदेश दिए थे, जिसके बाद एनबीई ने 15 मई को दो शिफ्टों में होने वाली नीट पीजी की परीक्षा निरस्त कर दी थी।

जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने 30 मई को एनबीई को निर्देश दिया था कि वो नीट पीजी की परीक्षा दो शिफ्ट में नहीं ले और इस परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का प्रबंध करे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित करना मनमाना फैसला है और इससे सबको समान अवसर नहीं मिलेंगे। दोनों शिफ्टों के प्रश्न पत्र एक ही किस्म के नहीं होंगे। ऐसे में परीक्षा एक ही शिफ्ट में होना उचित है।

You need to add a widget, row, or prebuilt layout before you’ll see anything here. 🙂
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें